राजस्थान में कल से शुरू हो रही कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया, 18 सितम्बर से लगने लगेगी कक्षाएं

By: Ankur Tue, 17 Aug 2021 11:40:48

राजस्थान में कल से शुरू हो रही कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया, 18 सितम्बर से लगने लगेगी कक्षाएं

कोरोना कहर के बीच अब लंबे समय बाद एक बार फिर से शिक्षण व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू हो पाएगी। प्रदेशभर में 1 सितंबर से कॉलेज-यूनिवर्सिटीज खुल सकेंगे और इसके लिए कल 18 अगस्त से राजस्थान के सभी कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत होने जा रही हैं जिसमें 31 अगस्त तक आवेदन किए जा सकेंगे और 18 सितम्बर से कक्षाएं लगने लगेगी। राजस्थान भर से 12वीं पास कर कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स बुधवार से ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे।

इसके लिए आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा विभाग ने ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कोविड की दूसरी लहर के चलते 12वीं के बाद कॉलेज आने वाले छात्रों के लगभग ढाई महीने खराब हो चुके हैं। आम तौर पर जुलाई में फर्स्ट ईयर की क्लासेज शुरू हो जाती हैं।

सामान्य तौर पर छात्रों के लिए 1 सितम्बर से कॉलेज खुल जाएंगे। मगर ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर के छात्रों की कॉलेज में पढ़ाई 18 सितम्बर से शुरू होगी। 31 अगस्त तक फॉर्म भरने के बाद कॉलेज 6 सितम्बर तक मेरिट लिस्ट जारी करेंगे। 14 सितम्बर तक उन छात्रों की लिस्ट जारी हो जाएगी जिन्हें कॉलेज में एडमिशन मिल गया है। इसके बाद 18 सितम्बर से इनकी क्लासेज शुरू होंगी। अगर कॉलेज में सीटें खाली रहती हैं तो उन्हें के लिए दोबारा ऑनलाइन फार्म 15 सितम्बर से भरे जाएंगे।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : पकड़ा गया महिला पर्यटकों के वीडियो बनाने वाला मनचला, स्कर्ट पहनी युवतियों के पास जाकर जूते की डोरी बांधने के बहाने बनाता क्लिपिंग्स

# जयपुर : मंदिर में टाइल्स लगा रहे व्यक्ति की सिर फोड़ निर्मम हत्या, फर्श पर लहूलुहान पड़ा मिला शव

# Lords Test : कोहली ने बताया किस तनाव ने किया टीम को प्रेरित, जो रूट और राहुल ने दिया यह रिएक्शन

# Rajasthan: अजमेर में भीषण सड़क हादसा, 2 ट्रकों में टक्कर के बाद लगी आग; 4 लोग जिंदा जले

# सीकर : ड्राईवर की लापरवाही से आफत में आई 46 यात्रियों की जान, जल्दबाजी में रेल पटरियों पर फंस गई बस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com